धर्मपुर: 5 जून को आयोजित होगा श्री गंगा दशहरा पर्व, एसडीएम की अध्यक्षता में हुई प्रशासनिक बैठक

डिंपल शर्मा/धर्मपुर: हर वर्ष की भांति इस साल भी श्री गंगा दशहरा का पावन पर्व 5 जून, 2025 को नीलकंठ महादेव लघु हरिद्वार कांडापतन में मनाया जाएगा। पर्व की तैयारियों को लेकर मंगलवार को उपमंडलाधिकारी (नागरिक) धर्मपुर के कार्यालय में एसडीएम स्वाति डोगरा की अध्यक्षता में एक प्रशासनिक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में गंगा दशहरा के सफल आयोजन के लिए रूपरेखा तैयार की गई।
मंदिर कमेटी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, 4 जून की शाम को जागरण का आयोजन होगा और 5 जून की सुबह श्री गंगा दशहरा का पावन स्नान किया जाएगा। इस धार्मिक पर्व के उपलक्ष्य में मंदिर कमेटी 27 मई से 4 जून तक श्री राम कथा का आयोजन भी कर रही है। यह धार्मिक पर्व केवल धर्मपुर ही नहीं, बल्कि जिला मंडी, बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा के श्रद्धालुओं को भी अपनी ओर आकर्षित करता है।
एसडीएम स्वाति डोगरा ने श्री गंगा दशहरा के सफल आयोजन के लिए सभी विभागों के कर्मचारियों और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस मौके पर तहसीलदार धर्मपुर रमेश चंद, विभिन्न विभागों के कर्मचारी, अधिकारी और मंदिर कमेटी के गैर-सरकारी सदस्य भी उपस्थित रहे।