धर्मपुर: हाई-सेंसिटिव कैमरे से बिगड़ैल वाहन चालकों पर कसेगा शिकंजा
धर्मपुर बाजार में शीतला माता मंदिर के पास चौक के समीप हाई-सेंसिटिव कैमरा स्थापित किए जाने के बाद अब यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले वाहन चालकों पर पुलिस की सख्त नजर रहेगी। इस आधुनिक कैमरे की मदद से ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालक अब पुलिस की निगरानी से बच नहीं सकेंगे। तय गति सीमा से अधिक रफ्तार, बिना सीट बेल्ट वाहन चलाने सहित अन्य यातायात नियमों के उल्लंघन पर सीधे चालान काटे जाएंगे।
पुलिस के अनुसार, इस कैमरे के माध्यम से 24 घंटे निगरानी रखी जाएगी, जिससे सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगेगा और यातायात व्यवस्था सुचारू बनी रहेगी। थाना प्रभारी ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और अपनी तथा दूसरों की सुरक्षा सुनिश्चित करें। धर्मपुर पुलिस ने यह भी जानकारी दी कि धर्मपुर क्षेत्र के लिए विभाग द्वारा कुल दो हाई-सेंसिटिव कैमरे स्वीकृत किए गए हैं। पहला कैमरा सरकाघाट के कैंची मोड़ के ऊपर पहले ही स्थापित किया जा चुका है, जबकि दूसरा कैमरा धर्मपुर बाजार में शीतला माता मंदिर के पास लगाया गया है। इन कैमरों के माध्यम से पूरे क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को और अधिक मजबूत किया जाएगा।
