धर्मपुर(मंडी): मनरेगा एवं निर्माण मज़दूर यूनियन ज़िला कमेटी की बैठक का हुआ आयोजन
सीटू से संबंधित मनरेगा एवं निर्माण मज़दूर यूनियन मंडी ज़िला कमेटी की बैठक ज़िला प्रधान राजेश शर्मा की अध्यक्षता में कॉमरेड तारा चन्द भवन मंडी में आयोजित की गई। जिसमें सीटू के ज़िला अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह के अलावा गुरदास वर्मा, राजेन्द्र कुमार, ललित कुमार, रोशन लाल, सोहन सिंह, करतार सिंह चौहान, मॉन सिंह, प्यारे लाल, विद्यासागर और गुरवन्ती इत्यादि उपस्थित रहे। बैठक में मनरेगा मज़दूरों की मांगों व राज्य श्रमिक कल्याण बोर्ड से पिछले चार साल की वित्तिय सहायता जारी न होने के विषय में 1 नवंबर से गांव गांव में जनसंपर्क अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। बैठक में मज़दूरों को मनरेगा में सौ दिनों का रोज़गार न मिलने पर भी चिंता व्यक्त की गई।
भूपेंद्र सिंह ने कहा कि मनरेगा कानून में ये दिशा निर्देश दिए गए हैं कि जिन मज़दूरों के लिए आय का कोई दूसरा साधन नहीं है उन्हें प्राथमिकता दी जाए और वे सौ दिन के काम करने से वंचित न रहें लेकिन दूसरे जॉब कार्ड धारकों को इससे वंचित करने के कोई आदेश नहीं हैं लेकिन मौखिक रूप से ग्राम पंचायतों ने, पंचायत कर्मचारियों ने उन्हें वंचित कर दिया है जिसका यूनियन विरोध कर रही है और मनमर्ज़ी के इस फ़ैसले के खिलाफ अब यूनियन जनजागरण अभियान चलाएगी और खण्ड स्तर पर इसके खिलाफ धरना प्रदर्शन भी करेगी। इसके अलावा यूनियन मनरेगा मज़दूरों को हिमाचल सरकार का न्यून्तम दिहाड़ी 425 रु देने की भी मांग उठाएगी। भूपेंद्र सिंह ने कहा कि इन सब मुद्दों को लेकर यूनियन अभियान चलाने जा रही है और नवंबर के दूसरे या तीसरे सप्ताह में प्रदर्शन किए जाएंगे।
