धर्मशाला : दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए जेबीटी के 9 पदों की काउंसलिंग 5 सितंबर को
( words)

उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा मोहिंद्र कुमार ने जानकारी दी कि जिले में दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए जबीटी के 9 अनारक्षित पदों को अनुबंध आधार पर बैच वाइज भरा जाना है। उन्होंने बताया कि इसके लिए काउंसलिंग 5 सितंबर को नर्सरी मिडल स्कूल धर्मशाला में निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि काउसंलिंग प्रक्रिया में जिला कांगड़ा व अन्य जिलों के पात्र दिव्यांग अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि चयन प्रक्रिया में जेबीटी भर्ती एवं पदोन्नति नियम 2017 के तहत निर्धारित योग्यता पूर्ण करने वाले अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं।