धर्मशाला: चोरी के चार दोपहिया वाहन रिकवर, तीन गिरफ्तार : एसपी
( words)

एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने धर्मशाला में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि पुलिस स्टेशन धर्मशाला में दोपहिया वाहनों की चोरी हुई थी। जून-जुलाई में स्कूटी बाइक चोरी हुई थी, इसमें चार दोपहिया वाहन रिकवर हुए हैं, जबकि तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें जम्मू के भी आरोपी शामिल है। श्यामनगर धर्मशाला में 12 मूर्तिया, घरों का महंगा सामान, कैमरा, आईफोन चोरी हुआ था, इसमें एक गुजरात व एक स्थानीय आरोपी संग एक दिल्ली की महिला भी पकड़ी गई है। इसमें चार दिनों के अंतराल में ही एक घर को ही टारगेट किया गया है, इसपर पुलिस ने कार्रवाई की है। एसपी ने वाहनों को सही से पार्क करके सुरक्षित रखने की बात कही है। उन्होंने कहा कि लंबे समय तक खाली रहने वाले घरों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने चाइए।
सात राज्यों में नेटवर्क पाया गया है, जिसमें महाराष्ट्र, हरियाणा, छतीसगढ़, झराखण्ड, यूपी, चड़ीगढ़ व हिमाचल भी शामिल है। दुबई व अफ्रीकन कंट्री से भी लिंक जुड़े हुए हैं। इसमें ऑनलाइन गेमिंग व वेटिंग का खेल सामने आया है। स्पेशल टीम को केस दिया जाए। पालमपुर में गैंग रेप केस दर्ज हुआ था, जिसपर 14 साल की सजा आरोपियों को दी गई है, जबकि डेढ़ लाख जुर्माना भी लगाया गया है। वरबाला मामले में कुछ कहना जल्दबाजी होगी।