धर्मशाला: योल बाजार में दुकान से 235 देसी शराब बरामद
( words)

पुलिस उप अधीक्षक आरपी जसवाल द्वारा 19 सितंबर को पुलिस टीम के साथ योल बाजार में मलबिंदर सिंह निवासी गांव व ड़ाकघर योल तहसील धर्मशाला की दुकान पर रेड की गई तो मलबिंदर सिंह की दुकान से 205 बोतल (1,53,150 मिली लीटर) देसी शराब मार्का वीआरवी संतरा व 30 बोतल (22,500 मिली लीटर) देसी शराब मार्का संतरा बरामद की गई। उपरोक्त घटना के संदर्भ में पुलिस थाना धर्मशाला में हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मलबिंदर सिंह के खिलाफ मामला पंजीकृत किया गया। मामले में आगामी जांच जारी है।