धर्मशाला: पुलिस की हाफ मैराथन में 268 प्रतिभागियों ने लिया भाग

जिला कांगड़ा पुलिस द्वारा जिला में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान और इसके दुष्प्रभावों के बारे में जनता को जागरूक करने के लिए कांगड़ा पुलिस द्वारा फिटनेस सप्ताह का आयोजन 24 से 30 सितंबर तक किया जा रहा है। आज धर्मशाला सिंथेटिक ट्रैक में प्रथम चरण की विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन किया गया। इसमें पुरुषों की हाफ मैराथन 21 किलोमीटर, महिलाओं की हाफ मैराथन 11 किलोमीटर एवं 4 किलोमीटर की फन रेस (15 वर्ष से कम तथा 60 से अधिक आयु के व्यक्ति) के लिए करवाई गईं। इनमें 268 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिसमें 10 जिले के साथ-साथ प्रदेश के अन्य जिलों के एथलीटों ने भी भाग लिया। प्रतियोगिता में युवा बच्चों सहित सीनियर सिटीजन भी इस प्रतियोगिता के भागीदार रहे। पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री ने मुख्य अतिथि के रूप शिरकत की।
इस अवसर पर हितेष लखनपाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय), वीर बहादुर, अतिरिक्त पुलिस उप अधीक्षक (शहरी) व निशा कुमारी पुलिस उप अधीक्षक (कार्यालय पुलिस अधीक्षक कांगड़ा) व कर्मचारी तथा पुलिस लाईन के मुलाजमान विशेष रूप से उपस्थित रहे। पुलिस अधीक्षक द्वारा हरी झंडी दिखाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया।
इस प्रतियोगिता में 21 किलोमीटर दौड़ में धर्मशाला के शुभम प्रथम स्थान हासिल कर विजेता बने। दूसरे हमीरपुर के अनीश व तीसरे स्थान पर मंडी के राजेंद्र कुमार रहे। लड़कियों की 11 किलोमीटर दौड़ में प्रथम स्थान पर सिरमौर की निकिता दूसरे स्थान पर हमीरपुर की कनिजो व तीसरे स्थान पर उन्ना की ज्योति बाला रही। 4 किलोमीटर अंडर-15 में लड़कों में धर्मशाला का सुजल प्रथम रहा। दूसरे स्थान पर ऊना का नवजोत सिंह व तीसरे स्थान पर कांगड़ा के राहुल रहे। लड़कियों में ऊना की रितिका प्रथम, दूसरे स्थान पर हमीरपुर की शगुन, तीसरे पर धर्मशाला की अदिति चौधरी रही। वहीं सीनियर सिटीजन में मंडी के गोपाल प्रथम, के एस चमियाल दूसरे और कांगड़ा के अमी चंद तीसरे स्थान पर रहे। विजेताओं को 51 हजार, 21 हजार व 11 हजार रुपये इनाम में दिए गया।