धर्मशाला: एबीपीपी का संघर्ष लाया रंग, लंज कॉलेज में बिजली व्यवस्था का काम शुरू

लंज महाविद्यालय में काफी समय से विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता यह मांग कर रहे थे की महाविद्यालय परिसर में बिजली व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाया जाए। इसके लिए परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रशासन को ज्ञापन भी सौंपा गया था। महाविद्यालय प्रशासन ने विद्यार्थियों की इस मांग की ओर ध्यान दिया एवं आज महाविद्यालय में बिजली का काम शुरू हो चुका है। यह विद्यार्थी परिषद एवं छात्रों की बड़ी जीत है। लंज इकाई के कार्यकर्ता नीतीश ने कहा कि महाविद्यालय में छात्रों को मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं हैं। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इसके लिए काफी समय से आंदोलनरत है। आज महाविद्यालय प्रशासन द्वारा बिजली का काम शुरू किया गया है। यह विद्यार्थी परिषद की एक बड़ी जीत है। इसी के साथ कांगड़ा विभाग संयोजक अभिनव चौधरी ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हमेशा से ही दलगत राजनीति से ऊपर उठकर छात्र हित के लिए कार्य करती आई है और आगे भी छात्रों को आने वाली समस्याओं को लेकर लगातार संघर्षरत रहेगी।