धर्मशाला : एबीवीपी ने लंज और मटौर कॉलेज में नई कार्यकारिणी का किया गठन
( words)

लंज में नितेश मनकोटिया अध्यक्ष व रितिका को बनाया सचिव
मटौर कॉलेज में अंशुल अध्यक्ष और शायनी को चुना सचिव
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा लंज महाविद्यालय और मटौर महाविद्यालय की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। नवगठित कार्यकारिणी समारोह में चुनाव अधिकारी के रूप में विभाग संयोजक अभिनव चौधरी उपस्थित रहे। मुख्य वक्ता के रूप में जिला संगठन मंत्री विशाल सकलानी उपस्थित रहे।
कार्यकारिणी की घोषणा से पूर्व चुनाव अधिकारी अभिनव चौधरी ने कहा विद्यार्थी परिषद हर वर्ष प्रत्येक महाविद्यालय में नई कार्यकारणी का गठन करती है जो पूरा वर्ष अपनी इकाई में छात्रहितों की लड़ाई लड़ती है छात्रों को आने वाली समस्याओं को प्रशासन के सामने रख कर उन्हे हल करवाने के लिए प्रयासरत रहती है।
उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद का कार्यकर्ता साल के 365 दिन अपनी इकाइयों में छात्रहितों के लिए कार्य करती है। विद्यार्थी परिषद का कार्यकर्ता न तो रविवार देखता है न सोमवार न वार न त्योहार व केवल और केवल समाजहित और छात्रहित की बात देखता है। विद्यार्थी परिषद में पद नहीं दायित्व दिया जाता है।
उन्होंने कहा कि लंज कॉलेज में नितेश मनकोटिया को इकाई अध्यक्ष व रितिका को सचिव बनाया गया है। वहीं, मटौर कॉलेज में अंशुल को इकाई अध्यक्ष और शायनी को सचिव चुना गया है।
उन्होंने का विद्यार्थी परिषद हर वर्ष अपनी पुरानी इकाइयों को भंग करके नई कार्यकारणी का गठन करती है जो साल भर अपनी इकाइयों में छात्र हितों के लिए काम करती है। कार्यकर्ताओं को उनकी रुचि के अनुसार संगठन में दायित्व किया जाता है।