धर्मशाला : उचित मूल्य की दुकान के लिए 30 जून तक करें आवेदन : डीएफएससी

जिला नियत्रंक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले, पुरषोतम सिंह ने आज यहां जानकारी देते हुये बताया कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अर्न्तगत जिला में विभिन्न स्थानों पर उचित मूल्य की दुकानें आबंटित करने के लिये सभी इच्छुक व्यक्तियों, संस्थाओं से आवेदन आमन्त्रित किए गये हैं। उन्होंने बताया कि इनके लिये 30 जून, 2023 तक आवेदन किये जा सकते हैं।
उन्होंने बताया कि गांव नौशहरा (वार्ड-4) ग्राम पंचायत नौशहरा विकास खंड देहरा, (वार्ड -6) ग्राम पंचायत जरोट विकास खंड नगरोटा सूरिया, गांव मखरोड़ (वार्ड-4) ग्राम पंचायत गुगाना विकास खंड देहरा, गांव लगडू (वार्ड न-5) ग्राम पंचायत लगडू विकास खंड देहरा, गांव पदरा (वार्ड -4) ग्राम पंचायत हंगलोह विकास खंड भवारना, गांव पैहग (वार्ड-5) ग्राम पंचायत सहौडा विकास खंड कांगडा, गांव जटोली ग्राम पंचायत कोलापुर विकास खंड परागपुर, गांव अमरोह ग्राम पंचायत अमरोह विकास खंड परागपुर, ग्राम पंचायत ढलियारा के वार्ड 9 विकास खंड परागपुर, ग्राम पंचायत बस्सी के वार्ड 4 विकास खंड परागपुर, ग्राम पंचायत अप्पर भलवाल के वार्ड -3 विकास खंड परागपुर, ग्राम पंचायत कस्वा जागीर विकास खंड परागपुर, (वार्ड 7) ग्राम पंचायत रिट उपरली विकास खंड नूरपुर, गांव भटका (वार्ड 7) ग्राम पंचायत कोपडा विकास खंड नूरपुर, गांव लखवाल (वार्ड - 7) ग्राम पंचायत सदवां विकास खंड नूरपुर, गांव चौगान (वार्ड 5) ग्राम पंचायत खन्नी उपरली विकास खंड नूरपुर, गांव भोल ठाकरा (वार्ड 4) ग्राम पंचायत मिन्जग्रा विकास खण्ड नूरपुर, गांव चाहडी खास (वार्ड-5) ग्राम पंचायत चाहडी विकास खंड नगरोटा बगवां, गांव मेहला-दान पत्थर (वार्ड 5) ग्राम पंचायत मझोटी विकास खंड बैजनाथ, गांव सोहर (वार्ड न0-5) ग्राम पंचायत डक विकास खंड फतेहपुर, (वार्ड 3) गुरूद्वारा रोड पालमपुर नगर निगम पालमपुर तहसली पालमपुर, गांव कनोल (वार्ड 2) ग्राम पंचायत कनोल विकास खंड रैत, (वार्ड 7) नगर पंचायत शाहपुर विकास खंड रैत के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।