धर्मशाला: 2 अक्तूबर को सभी पंचायतों में आयुष्मान सभा का होगा आयोजन

कांगड़ा जिला में आयुष्मान भव: अभियान 17 सितंबर से 2 अक्तूबर तक चलेगा। सीएमओ डॉ. सुशील शर्मा ने जोनल अस्पताल के सभागार में पत्रकार वार्ता में बताया कि इस अभियान के तहत आयुष्मान आपके द्वार, आयुष्मान मेला तथा आयुष्मान सभा का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य सभी स्वास्थ्य योजनाओं का व्यापक विस्तार सुनिश्चित करना है, जिससे उनका शत प्रतिशत लाभ लोगों को प्राप्त हो सके। सीएमओ ने कहा कि इसके अंतर्गत यह सुनिश्चित किया जाएगा कि सभी लाभार्थियों के आयुष्मान भारत कार्ड बनाए जाएं ताकि इस स्वास्थ्य अभियान का फायदा सभी लाभार्थी उठा सकें। इसमें आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर द्वार जाकर पंजीकरण सुनिश्चित करेंगी। इसमें सभी जनमानस की आभा आईडी भी बनाई जाएगी। विभिन्न अस्पतालों में स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जाएगा। इसमें आशा वर्कर,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सोमवार से शुक्रवार तक घर-घर जाकर योग्य आबादी की टीबी कुष्ठ आदि रोगों की जांच करेंगें। इसमें परिवार नियोजन के कैम्प भी किए जाएंगे।
सीएमओ ने बताया कि आयुष्मान सभा का आयोजन 17 सितंबर से 2 अक्तूबर को सभी पंचायतों एवं शहरी वार्डों में किया जाएगा, इसके माध्यम से पंचायत और वार्ड स्तर पर शतप्रतिशत आयुष्मान भारत कार्ड एवं आभा आईडी लक्ष्य पूरा किया जाएगा। इसके इलावा 17 सितंबर से 2 अक्तूबर तक स्वच्छता अभियान का संचालन किया जाएगा, जिसमें सभी संस्थानों का कायाकल्प के तहत मूल्यांकन किया जाएगा।