धर्मशाला : रास्ता रोककर लड़ाई-झगड़ा करने पर केस दर्ज
( words)

पुलिस थाना मैकलोडगंज में 5 जून को शिकायत दर्ज करवाई गयी कि फलोता में अमित कुमार व उसकी पत्नी ने सुनो देवी निवासी फलोता डा. चमियारा तहसील धर्मशाला का रास्ता रोककर लड़ाई-झगड़ा, मारपीट, गाली -गलौच किया व जान से मारने की धमकियां दीं। इस संदर्भ में पुलिस थाना मैकलोडगंज मने अभियोग जेर धारा 451, 323, 504, 506 व 34 भा.दं.सं. में पंजीकृत किया गया है।