धर्मशाला : कांगड़ा के कोटला में फटा बादल, घरों में घुसा मलबा

लोगों को सामुदायिक भवन, बिजली दफ्तर में शिफ्ट किया
हिमाचल प्रदेश को कांगड़ा जिले के जवाली स्थित कोटला में बुधवार बादल फटने से तबाही मची। करीब 30 घर मलबे की चपेट में आए हैं। गली के बीचों-बीच मलबा आ गया है, जो कई घरों में भी घुस गया। वहीं बादल फटने से कई पेड़ भी टूट कर गिरे।
लोगों को सामुदायिक भवन कोटला, बिजली ऑफिस के भवन में शिफ्ट किया गया है। नौजवान और लोग राहत कार्यों में जुटे हैं। बादल फटने की सूचना मिलते ही नायब तहसीलदार और पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और घर खाली कराए।
बता दें कि शिमला सहित प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में हैवी रेनफॉल जारी है। जगह-जगह लैंडस्लाइड से घरों, गौशालाओं, दुकानों, सड़कों को नुकसान हो रहा है। चंडीगढ़-शिमला, चंडीगढ़-मनाली फोरलेन सहित 700 से ज्यादा सड़कें बंद हो गई हैं।