धर्मशाला : कांग्रेस की सरकार केवल अपनों के लिए सुख की सरकार, आम जनता के लिए नहीं : राकेश शर्मा

-बोले, सरकार बने 9 महीने हो गए, एक भी गारंटी नहीं हुई पूरी
- राशन डिपो में राशन महंगा और बसों में सामान ले जाना बना परेशानी
प्रदेश की कांग्रेस सरकार केवल अपने लोगों के लिए ही सुख की सरकार है, लेकिन प्रदेश की जनता के लिए नहीं। यह बात आज पत्रकारों को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश प्रवक्ता राकेश शर्मा ने कही। उन्होंने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि प्रदेश में सरकार बने 9 माह का समय बीत चुका है, लेकिन सरकार प्रदेश की जनता को दी गई 10 गारंटियां अभी तक पूरी नहीं कर पाई है।
राकेश शर्मा ने कहा कि एक साल में एक लाख नौकरियां देने का वादा युवाओं से किया था, लेकिन सुक्खू सरकार ने प्रदेश के तमाम युवाओं से किया वादा भी पूरा नहीं किया है। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि सरकार ने राशन डिपो में मिलने वाला सस्ता राशन भी महंगा कर दिया है। इतना ही नहीं परिवहन की बसों में पहले यात्री अपने सामान को आसानी से ले जा सकते थे, लेकिन अब 15 किलो तक का सामान बसों में ले जाना यात्रियों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है।