धर्मशाला: पर्यटन राज्य का पर्यटन उजाड़ने को आमादा कांग्रेस सरकार : विश्व चक्षु

-प्रदेश के युवाओं को नौकरी तो दूर, स्वरोजगार छिनने की हो रही कोशिशें
अब पर्यटन राज्य का पर्यटन उजाड़ने के लिए प्रदेश की कांग्रेस सरकार आम्दा हो गई है। पूर्व मुख्यमंत्री के मीडिया कोर्डिनेटर एवं हिमाचल प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश भाजपा मीडिया सह-प्रभारी विश्व चक्षु ने कांग्रेस सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि प्रदेश में मंदी से गुजर रहे टैक्सी कारोबार को राहत की बजाय अपनी मनमानी से कांग्रेस मार दे रही है। विश्व चक्षु ने कहा कि प्रदेश के युवाओं को नौकरी-रोजगार देना तो दूर की बात हैं, लेकिन पूर्व भाजपा सरकार के स्वरोजगार की बेहतरीन योजनाएं से शुरू किए गए स्वरोजगार को छिनने की हर प्रकार की ओच्छी हरकतें अंजाम दे रहे हैं। प्रदेश भाजपा मीडिया सह-प्रभारी ने कांग्रेस की सरकार, मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू व उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्रिहोत्री से सीधा-सीधा सवाल पूछा है कि आखिर क्यों प्रदेश के युवाओं को उजाडऩे का काम किया जा रहा है? किसके कहने पर इस तरह स्वरोजगार की राह में रोड़ा अटका कर उनके घर-परिवार को सड़क पर लाने का काम हो रहा है। मात्र छह हज़ार रोड़ टैक्स के स्थान पर कई वाहनों के लिए उसे तीन गुणा बढ़ाकर 18 हज़ार कर दिया गया है, क्या ये कहीं भी किसी भी स्तर से न्यायसंगत है? उन्होंने कहा कि मात्र टैक्सी ऑपरेटर ही नहीं प्रदेश का हर नागरिक कांग्रेस के काले नियमों व मूगलों-अंग्रेजों की तरह मनमाने टैक्स लूट को लेकर अब आक्रोशित हो चुका है। पूर्व मीडिया कोर्डिनेटर टू सीएम विश्व चक्षु ने कहा कि सरकार को जल्द से जल्द रोड़ टैक्स में की गई अति बढ़ौतरी को वापिस लेना होगा। फैसला वापिस न लेने पर भाजपा प्रदेश के आम लोगों व युवाओं के स्वरोजगार को सुरक्षित रखने के लिए सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने से भी गुरेज़ नहीं करेगी।
प्रदेश भाजपा प्रदेश मीडिया सह-प्रभारी विश्व चक्षु ने कहा कि इससे पहले जहां बाहरी राज्यों की मांग पर सरकार ने बाहरी राज्यों से प्रदेश में आने वाले वाहनों के लिए बढ़े हुए टैक्स में कटौती की है, तो वहीं दूसरी ओर हिमाचल के टैक्सी आपरेटर पर मंदी के दौर में आखिर क्यों अधिक बोझ डाला जा रहा है। उनका कहना है कि सरकार ने बाहरी राज्यों के टैक्सी आपरेटरों को छूट दे दी है, लेकिन हिमाचल के टैक्सी-मैक्सी आपरेटरों के लिए कांट्रैक्ट कैरिज बढ़ा दिया है। भाजपा मीडिया सह-प्रभारी चक्षु ने सीएम, उप मुख्यमंत्री व परिवहन निदेशक को चताते हुए जल्द से जल्द यह टैक्स वापस लेने की बात रखी है। विश्व चक्षु ने कहा कि अब जारी अधिसूचना के तहत परिवहन विभाग ने सालाना कांट्रैक्ट ऑटो रिक्शा पर प्रति वर्ष दो हजार, पांच सीटर से कम आठ हजार सालाना, 10 सीट से कम पांच से ज्यादा पर दो हजार पर सीट सालाना, 20 सीट से कम 10 से ज्यादा तीन हजार पर सीट सालाना और 23 सीटों या इससे अधिक सीट पर पांच हजार पर सीट सालाना तय किया है, यह टैक्स बहुत अधिक है। पहले आल्टो कार यानी 4+1 यानी पांच सीट से कम वाहन का सालाना टैक्स 1350 रुपए होता था। इसके अतिरिक्त सात+1 सीट वाली गाड़ी का 4800 होता था। वहीं 9+1 वाली गाड़ी का 6700 और अब यह 18 हजार रुपए बन रहा है। वहीं 12+1 वाली गाड़ी का पहले टैक्स नौ हजार रुपए सालाना टैक्स होता था। अब यह 27 हजार रुपए टैक्स बन रहा है। भाजपा प्रदेश मीडिया सह-प्रभारी विश्व चक्षु ने कहा कि टैक्सी कारोबार पहले से ही मंदा चल रहा है और सरकार ने सालाना टैक्स बढ़ा दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार इस बढ़ाए हुए टैक्स को तुरंत वापस ले, नहीं तो झूठ की गांरटियों पर टिकी हुई कांग्रेस सरकार की कुछ दिनों की ही गांरटी रहेगी।