धर्मशाला: रैत बाजार के साथ लगते नाले में मिला लापता व्यक्ति का शव
( words)

पुलिस थाना शाहपुर के तहत पठानकोट मंडी नेशनल हाईवे पर रैत में एक शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। जानकारी के मुताबिक मृतक एक दिन से गायब था, जिसका शव रविवार को रैत बाजार के साथ लगते नाले में मिला। मृतक की पहचान सतीश कुमार (32) पुत्र बलवीर सिंह निवासी गांव बागड़ू पंचायत के रूप में हुई है।
मृतक जलशक्ति विभाग में पंचायत के द्वारा फीटर के पद पर कार्यरत था जो कि पिछले एक दिन से गायब था। नाले में शव पड़ा होने के कारण उसके ऊपर मिट्टी की परत आ गई थी जिससे शव होने का पता नहीं चल रहा था। सुबह सुबह जब कबाड़ का काम करने वाले वहां पहुंचे तब उन्होंने शव को देखा तथा पुलिस को सूचना दी।
मामले की पुष्टि करते हुए एसएचओ कुलदीप सिंह ने बताया कि पुलिस टीम ने पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के किए धर्मशाला भेज गया है तथा आगामी जांच जारी है। फिलहाल यह कहना संभव नहीं है की उक्त व्यक्ति स्वयं नाले में गिरा है या कोई और कारण है। वहीं विधायक केवल सिंह पठानिया ने मौके पर पहुंच कर मृतक के पिता एवं परिवार को सांत्वना दी ओर गहरा दु:ख व्यक्त किया है।