धर्मशाला: तीयारा में बताए डेंगू के लक्षण और उपचार
( words)

मुख्य चिकित्सा अधिकारी धर्मशाला के सौजन्य से खंड तीयारा में आज राष्ट्रीय डेंगू दिवस मनाया गया। इसको मनाने का उद्देश्य डेंगू के बारे में जानकारी देना, लक्षणों का पता लगाना, उपचार के लिए लोगों को जागरूक करना, डेंगू मच्छरों से बचाव के लिए जरूरी कदम उठाना है। इस विषय पर जानकारी देते हुए डॉक्टर तरुण सूद कार्यक्रम अधिकारी धर्मशाला ने बताया डेंगू एक जानलेवा बीमारी है। इसमें खून को थक्का बनाने की क्षमता कम हो जाती है जो जोकि एडिज एजिपटाई मच्छर के काटने से फैलती है ।एक मनुष्य से दूसरे को नहीं फैलती यह मच्छर के काटने से ही होता है । हमें मच्छरों के बचाव करके इस बीमारी और उससे होने वाली जटिलताओं से बचा जा सकता है। उन्होंने बताया की किसी भी प्रकार का तेज़ बुखार होने पर खून की जांच करवा कर हम पता लगा सकते हैं ।डेंगू के लक्षण तेज बुखार, आंखों के पीछे दर्द, पेट दर्द मांसपेशियों में दर्द, तेज सिर दर्द, उल्टी आना और शरीर के किसी से दाने निकलना, खून का बहना जैसे लक्षण होने पर हमें डॉक्टर को जल्दी से जल्दी दिखाना जरूरी है और डॉक्टरी सलाह के अनुसार इलाज करवानाहै। आगे जानकारी देते देते हुए जन शिक्षा एवं सूचना अधिकारी ने बताया डेंगू मच्छर मैं सफेद धारियां होती हैं। इसे टाइगर मॉस्किटो की बोला जाता है। यह 100 मीटर तक उड़ता है बुखार को हड्डी तोड़ बुखार भी कहा जाता है माताओं बच्चों और बुजुर्गों में डेंगू घातक हो सकता है ।गर्भावस्था में डेंगू होने पर गर्भ गिर सकता है, कम उम्र बच्चे पैदा हो सकते हैं ,और मां से बच्चे में भी डेंगू के खतरे हो सकते हैं।
डेंगू का मच्छर दिन में ही काटता है। डेंगू बुखार तीन प्रकार का होता है सामन्यता डेंगू , खून बहने बाला डेंगू खतरनाक हो सकता है। इसमें व्यक्ति वेहोश भी हो सकता है और मौत भी हो सकती है। समान्यता डेंगू में घबराने की जरूरत नहीं है घर पर ही इलाज किया सकताहै और 10 दिन के बाद मरीज ठीक हो जाता है हमें मच्छरों के वचाब के लिए अपने आसपास पानी जमा नहीं होने देना चाहिए ।घर में भरे पानी को अगले दिन खाली करना चाहिए। पानी को हमेशा ढक कर रखना चाहिए ।ऐसी के पानी को भी इकट्ठा ना होने दें। कूलर का पानी भी बदलें आसपास जमा पानी को हटाए घर में जाली के दरवाजे बंद कर रखें, बच्चों को पूरी बाजू के कपड़े पहनाए। डेंगू होने पर मच्छरदानी का प्रयोग करें अगर इन सभी सावधानियों को हम अपनाते हैं तो हम डेंगू से बच सकते इसमें स्वास्थ्य शिक्षक अंजलि तथा ब्लॉक के सभी सुपरवाइजर उपस्थित रहे।