धर्मशाला : नवंबर में नरवाना में होने वाले पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी प्री वर्ल्ड कप को लेकर की चर्चा

नरवाना एडवेंचर्स क्लब व आर्मी एडवेंचर्स विंग्स द्वारा संयुक्त रूप से नरवाना पैराग्लाइडिंग साइट पर नवंबर में आयोजित होने वाले पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी प्री वर्ल्ड कप को लेकर आज चर्चा की गई। नरवाना एडवेंचर्स क्लब को AERO CLUB OF INDIA, FAI, PGAWC, ARMY ADVENTURE WINGS, HIMACHAL TOURISM से मान्यता मिली हुई है।
आज साइट पर हुई चर्चा में एरो क्लब ऑफ इंडिया के ऑफिशल ऑब्जर्वर व टीम बिलिंग पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन, जिसमें मुख्य तौर पर सुरेश ठाकुर, परवीन ठाकुर, उमेश ठाकुर, चमेल दास, पंकज इत्यादि मौजूद रहे। इस मौके पर टीम नरवाना एडवेंचर्स क्लब के सभी पदाधिकारियों, सदस्यगणों में कपिल शर्मा (टिंकू), मुनीश कपूर, देश राज कपूर, सनी बड़जातिया, सुभाष कपूर, पंकज जमवाल, तुषार व समस्त स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि मौजूद रहे।