धर्मशाला: डबल मर्डर का आरोपी पांच दिन के पुलिस रिमांड पर

नगरोटा बगवां के जसौर में हुए डबल मर्डर के मुख्य आरोपी को मंगलवार को कांगड़ा की अदालत में पेश किया गया, जहां उसे पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। पुलिस ने छह दिन के रिमांड की मांग की थी, जिसके चलते अदालत ने मामले की गंभीरता को समझते हुए पांच दिन का रिमांड मंजूर किया है। नगरोटा पुलिस इस दौरान आरोपी से पूछताछ कर उसे पुन: दो तारीख को अदालत में पेश करेगी। काबिलेजिक्र है कि अपने सगे भाई और भाभी को जायदाद के विवाद के चलते मौत के घाट उतारने वाला मुख्य आरोपी गत दो नवंबर से फरार था तथा रविवार को देर रात उसने जिला पुलिस मुख्यालय में आत्मसमर्पण कर ख़ुद को पुलिस के हवाले कर दिया था। सोमवार को राजकीय अवकाश के चलते उसे मंगलवार को अदालत में पेश किया गया। आरोपी पर सगे भाई सहित दोहरे हत्याकांड का मामला दर्ज है । नगरोटा पुलिस भारतीय दंड संहिता की धारा 302, 452, 120 तथा आर्म्स एक्ट की धारा 25, 54 व 59 के तहत मामले की जांच कर रही है।