धर्मशाला: हिमाचल में विदेशों से आ रहा नशा, युवाओं को कर रहा खोखला : कुलदीप राठौर

-बोले, नशे के खिलाफ सख्त से सख्त कदम उठाने की जरूरत
प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र धर्मशाला के तपोवन में चल रहा है। सत्र का तीसरा दिन गैर सरकारी कार्य दिवस के लिए तय किया गया था। इस कारण वीरवार को विधायकों की ओर से सदन में विभिन्न विषयों पर संकल्प प्रस्तुत किए गए। आज सत्ता पक्ष के विधायक कुलदीप सिंह राठौर ने राज्य में बढ़ते नशे को लेकर संकल्प पेश किया और चिंता जताते हुए कहा कि विदेशों से हिमाचल में आ रहा नशा युवाओं को खोखला कर रहा है। उन्होंने इसे युद्ध करार देते हुए इसके खिलाफ सख्त एक्शन की मांग की। चर्चा का जवाब डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री देंगे।
ठियोग के विधायक कुलदीप सिंह राठौर ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में नशे के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। उन्होंने एनआईटी हमीरपुर में हुए प्रकरण का जिक्र करते हुए कहा कि नशे के सौदागर शिक्षण संस्थानों में भी युवा पीढ़ी को पंगु बनाने का प्रयास कर रहे हैं। यह नशा बाहरी देशों से लाया जा रहा है। विदेशी ताकतें देश की नई पीढ़ी को खत्म करने की कोशिश कर रही हैं। इसके खिलाफ सख्त से सख्त कदम उठाने की जरूरत है।