धर्मशाला: विद्युत उप मंडल चड़ी के तहत कई गांवों में कल बिजली रहेगी बंद
( words)

विद्युत उप मंडल चड़ी के सहायक अभियंता आशीष कुमार ने बताया कि 20 सितंबर को 33/11 केवी उपकेंद्र गज के आवश्यक रख-रखाव और मरम्मत कार्य के चलते विद्युत उप मंडल चड़ी के अंतर्गत आने वाले गांव भित्तलू, घेरा, मनियाणा, चमियारा, करेरी, नोहली, खड़ीबही, रावा, सेर तथा साथ लगी पंचायतों में विद्युत आपूर्ति प्रात: 9 बजे से शाम 5 बजे अथवा कार्य समाप्ति तक बाधित रहेगी।