धर्मशाला : ओपीएस बहाली पर कर्मचारियों ने बांटे लड्डू, सीएम का किया धन्यवाद

मुख्यमंत्री द्वारा पुरानी पेंशन स्कीम की बहाली पर धर्मशाला बस स्टैंड पर न्यू पेंशन स्कीम के जिला प्रधान राजेंद्र बनारस, उनके सहयोगियों और एचआरटीसी कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया और लोगों को लड्डू बांटे। उन्होंने उप मुख्यमंत्री और एचआरटीसी महाप्रबंधक का भी धन्यवाद जताया। एचआरटीसी के कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री के साथ कंधे से कंधा मिलाकर साथ चलने का निर्णय किया है तथा साथ में ही मुख्यमंत्री से परिचालकों की वेतन विसंगतियां को जल्द दूर करने की अपील की है। सभी कर्मचारियों को यह पूर्ण विश्वास है कि मुख्यमंत्री जल्दी इस वादे को भी पूरा करेंगे। इस मौके पर धर्मशाला डिपो के ऋषि, मनुज ठाकुर, मदन, रोहित कुमार, विपन, अजय, रविंद्र, डिंपल, रोहित, नरेंद्र, सौरव तथा अन्य सहयोगी मौजूद रहे।