धर्मशाला : योल कैंटोनमेंट बोर्ड बंद होने से खतरे में 605 बच्चों का भविष्य
( words)

डीसी से मिले एएफसीबी हाई स्कूल योल कैंट में पढ़ रहे बच्चों के अभिभावक
स्कूल में जल्द से जल्द शिक्षकों और अन्य सटाफ की नियुक्ति की उठाई मांग
योल कैंटोनमेंट बोर्ड का बंद होना अब कहीं न कहीं बहुत से लोगों को प्रभाव डाल रहा है। इसी कड़ी में एएफसीबी हाई स्कूल योल कैंट में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावक आज डीसी कार्यालय पहुंचे। उन्होंने डीसी से कहा कि कैंटोनमेंट बोर्ड बंद होने से स्कूल में बच्चों की पढ़ाई बुरी तरह से प्रभावित हो रही है। न तो शिक्षक हैं, न पूरा स्टाफ है और न ही अन्य कर्मचारी हैं। कैंटोनमेंट बोर्ड का पंचायत में विलय होने से इसका सीधा प्रभाव स्कूल पर पड़ा है।
जानकारी देते हुए लोक विकास ग्रामीण सभा योल के प्रधान सुरिंदर कुमार ने बताया कि एएफसीबी कैंटोनमेंट बोर्ड का 27 अप्रैल को पंचायत में विलय होने के कारण एएफसीबी हाई स्कूल योल कैंट से शिक्षकों को हटा दिया गया है, जिससे कि स्कूल में पढ़ने वाले 605 बच्चों का भविष्य खतरे में है। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि स्कूल में जल्द शिक्षकों व अन्य स्टाफ की तैनाती की जाए, ताकि बच्चों का भविष्य खराब होने से बचाया जा सके।