धर्मशाला: रसेहड़ हादसे के पीडि़तों की हरसंभव मदद करेगी सरकार : सुधीर शर्मा

धर्मशाला विधानसभा हलके के तहत उथड़ाग्रां पंचायत के रसेहड़ गांव में दर्दनाक हादसे पर विधायक सुधीर शर्मा ने गहरा दुख प्रकट किया है। रविवार दोपहर बाद हुए हादसे की सूचना मिलने पर धर्मशाला से विधायक सुधीर शर्मा ने प्रशासन समेत अपनी टीम को मौके पर पहुुंचाया। विधायक सुधीर शर्मा के निर्देशों पर प्रशासन की ओर से पहुंचे तहसीलदार धर्मशाला ने पीडि़तों को 25-25 हजार रुपए की फौरी राहत प्रदान की है। विधायक सुधीर शर्मा 13 मई की शाम को धर्मशाला हलके में कार्यक्रमों के बाद शिमला गए थे। सुधीर शर्मा ने कहा है कि पीडि़तों को प्रदेश सरकार की ओर से हरसभंव मदद दी जाएगी। उन्होंने कहा कि मानव जीवन की भरपाई नहीं हो सकती, लेकिन दुख की घड़ी में पूरी प्रदेश सरकार इस हादसे से पीडि़त लोगों के साथ है। गौर रहे कि रविवार दोपहर बाद धर्मशाला के उथड़ाग्रां में एक कैंटर करीब 100 मीटर गहरी खाई में गिर गया। इसके चलते एक ही परिवार के तीन सदस्यों सहित पांच लोगों की मौत हो गई। इस कैंटर में लोग गेहूं की कटाई कर उसे लाद कर ला रहे थे, लेकिन उथड़ाग्रां के पास संपर्क मार्ग पर कैंटर अनियंत्रित हो गया और सडक़ से करीब 100 मीटर नीचे लढक़ गया जिसके चलते चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक घायल महिला ने टांडा अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि इनमें से तीन लोग एक ही परिवार के थे।