धर्मशाला: न्यूअस धर्मशाला में 15 और 16 को मेगा आईटी जॉब फेयर

न्यूअस एजुकेशनल इंस्टीट्यूट धर्मशाला में 15 और 16 सितंबर को मेगा आईटी जॉब फेयर का आयोजन किया जाएगा। यह रोजगार मेला किसी भी विषय में स्नातक छात्रों को समर्पित है। संस्थान के निदेशक दिनेश शर्मा ने बताया कि इस रोजगार मेले में क्षेत्र के युवा भी नि:शुल्क भाग ले सकते हैं।
उन्होंने बताया कि इस जॉब फेयर में आईटी प्रोफेशनल्स, ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट, अंडर ग्रेजुएट, बीए, बीकॉम, बीएससी, बीबीए., एमबीए, एमसीए, पीजीडीसीए, एमए, एमकॉम, एमएससी भाग ले सकते हैं।
जॉब फेयर में बीटेक आदि के कम से कम 150 से 250 युवाओं के लिए खास मौका है। इस जॉब फेयर में टेलीपरफॉर्मेंस, जेनपैक्ट, टेक महिंद्रा, ईक्लर्क्स, जिंदल टेलीकॉम, प्रोवाना, कॉन्सेंट्रिक्स, टीटेक अहमदाबाद जैसी कंपनियां भाग ले रही हैं। प्रोफाइल के आधार पर शुरुआती वेतन 18000 से 45000 रुपये है। न्यूअस धर्मशाला के हेड मैनेजर नवनीत चंदेल ने कहा कि इस रोजगार मेले के माध्यम से युवाओं को रोजगार के नये अवसर उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया आजकल नौकरियों की कोई कमी नहीं है, लेकिन उचित कौशल के अभाव के कारण युवा रोजगार से वंचित रह जाते हैं। आज किसी भी नौकरी के लिए आईटी स्किल का होना बहुत जरूरी है।
आपको बता दें कि 15 और 16 सितंबर को आयोजित होने वाले जॉब फेयर के लिए उम्मीदवारों को अपने बायोडाटा और एक पासपोर्ट साइज फोटो के साथ 15 सितंबर से पहले संस्थान में आकर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा, इसके बाद उन्हें एडमिट कार्ड मिल जाएगा। बता दें कि न्यूअस धर्मशाला समय-समय पर जॉब फेयर के माध्यम से ऐसे नए रोजगार के अवसर उपलब्ध कराता रहा है।