धर्मशाला : करेरी में बाढ़ में फंसे 26 पर्यटक, पुलिस और एसडीआरएफ ने किया रेस्क्यू
( words)

रविवार को धर्मशाला के करेरी में तेज बारिश के कार बाढ़ आ गई। बाढ़ आने से करेरी लेक घूमने गए 26 सैलानी वहां फंस गए। एसडीआरएफ और मैक्लोडगंज पुलिस ने सभी पर्यटकों का सफलतापूर्वक रेस्कयू किया। सभी सैलानियों को सकुशल धर्मशाला लाया गया। रविवार सुबह ये सभी सैलानी करेरी लेक घूमने गये थे। दिल्ली, पंजाब, उत्तर प्रदेश और हिमाचल के सैलानी यहां घूमने आए थे। अचानक से हुई बारिश के चलते वहां पर बाढ़ आ गई थी। बाढ़ आने से करेरी धर्मशाला के बीच पड़ने वाले रास्ते को सैलानी पार नहीं कर पाए। जिसके चलते उन्होंने इमरजेंसी नम्बर पर कॉल किया। सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्य़ू ऑपरेशन शुरू किया।