धर्मशाला: प्रज्ञा और शिवांश बैडमिंटन अंडर-19 के हिमाचल चैंपियन

प्रणव और शिवांश बने डबल के हिमाचल चैंपियन
आज से हिमाचल प्रदेश सीनियर एकल एवं युगल बैडमिंटन चैंपियन शुरू की गई। एकल चैंपियनशिप का शुभारंभ आयुष ग्रुप ऑफ कम्पनीज इंडिया के अध्यक्ष जितेंद्र सोढ़ी और युगल मुकाबले का शुभारंभ द्रोणाचार्य कॉलेज ऑफ एजुकेशन के निदेशक डॉक्टर बलविंदर पठानिया ने किया।
सोढ़ी ने इस मौके पर कहा कि खेल इंसान को शारीरिक और मानसिक तौर पर मजबूत बनाता है और खिलाडी को हारना तथा जीत को जज्ब करना सिखाता है। उन्होंने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी और कहा कि समाज को खेलों को बढ़ावा देने के लिए आगे आने का आह्वान किया। उन्होंने खिलाड़ियों को खेल को केरियर बनाने की सलाह दी। उन्होंने कांगड़ा ज़िला बैडमिंटन एसोसिएशन को बैडमिंटन को बढ़ावा देने के लिए 31000 रुपये देने की भी घोषणा की। तथा निदेशक द्रोणाचार्य कॉलेज आफ एजुकेशन डॉक्टर बलबिंदर पठानिया द्वारा 21000 देने की घोषणा की गई।
इस चैंपियनशिप में प्रदेश के 11 ज़िलों के 150 से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। बीती रात खेले गए हिमाचल प्रदेश अंडर-19 बैडमिंटन चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबलों में शिमला की प्रज्ञा वर्मा ने शिमला की ही पाखी को हराकर चैंपियन का खिताब अपने नाम किया। लड़कों के अंडर-वर्ग में हमीरपुर के शिवांश ने कांगड़ा के कर्ण को दो सीधे सेटों में मात देखकर चैंपियन का खिताब जीता।
लड़कों के ही डबल मुकाबले के फाइनल में प्रणव चंदेल और शिवांश की जोड़ी हिमाचल चैंपियन बनी। उन्होंने जतिन और कर्ण की जोड़ी को पराजित कर खिताब अपने नाम किया। मिक्स डबल मुक़ाबले में शिवांश और प्रज्ञा की जोड़ी ने हिमाचल चैंपियन का खिताब जीता। उन्होंने संघर्षपूर्ण मुकाबले में 2-1 से कांगड़ा के कर्ण और भारती की जोड़ी को हराया। हिमाचल प्रदेश बास्केटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष मुनीश शर्मा ने विजेताओं को ट्रॉफी व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए 15000 रुपए की राशि देने की भी घोषणा की।