धर्मशाला: गेस्ट टीचर पॉलिसी का विरोध शुरू, 19 को सरकार के घेराव का एलान

प्रदेश सरकार द्वारा बनाई गई नई गेस्ट टीचर पॉलिसी का विरोध शुरू हो गया है। बेरोजगार शारीरिक शिक्षक संघ और हिमाचल बेरोजगार युवा महासंघ ने 19 दिसंबर को धर्मशाला में विधानसभा सत्र के दौरान सरकार का घेराव करने का एलान किया है।बेरोजगार शारीरिक शिक्षक संघ के प्रदेशाध्यक्ष संदीप घई ने आरोप लगाया कि प्रदेश में शारीरिक शिक्षकों के 870 पदों पर रोक लगी हुई है। पिछले आठ सालों से शारीरिक शिक्षकों की भर्तियां नहीं की गई हैं। पूर्व सरकार द्वारा निकाले गए पदों पर वर्तमान सरकार ने रोक लगा दी है। इस कारण बेरोजगार शिक्षक परेशान हैं। संघ का कहना है कि शिमला में सचिव से मिलने के बाद सरकार ने सितंबर में आश्वासन दिया था कि नवंबर तक भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी, लेकिन अब तक इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया। इसी कारण संघ ने 19 दिसंबर को धर्मशाला में विधानसभा सत्र के दौरान सरकार का घेराव करने का निर्णय लिया है। दूसरी ओर हिमाचल बेरोजगार युवा महासंघ ने गेस्ट टीचर पॉलिसी को युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करार दिया है।