धर्मशाला: क्षेत्रीय अध्ययन केंद्र के छात्र रक्षित 10 मीटर शूटिंग में अव्वल
( words)

हिमाचल प्रदेश क्षेत्रीय अध्ययन केंद्र धर्मशाला के छात्र रक्षित भड़वाल ने पुरूष वर्ग में 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया है। यह प्रतियोगिता शिमला के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में आयोजित की गई थी। संस्थान के निदेशक डॉ. डीपी वर्मा, खेलकूद समिति के संयोजक संजीव शर्मा, खेलकूद सहायक निदेशक डॉ. अश्वनी, डॉ. किशोर, डॉ. राजकुमार, डॉ. सुखवीर, डॉ. हेत राम, डॉ. राजेंद्र ने रक्षित भडवाल को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी तथा संस्थान में पहुंचने पर उनका स्वागत था सम्मान भी किया गया।