धर्मशाला : सेवा भारती ने 11 जोड़ों की करवाईं शादियां, समाजसेवी दिशांत कपिल रहे स्पेशल गेस्ट

समाजसेवा में अग्रणी मानी जाने वाली संस्था सेवा भारती ने बुधवार को नई दिल्ली के द्वारका में 11 जोड़ों की शादियां करवाईं। इस कार्यक्रम में समाजसेवी, भाजपा नेता व लेखक दिशांत कपिल ने विशेष अतिथि के तौर पर शिरकत की। दिशांत कपिल ने सेवा भारती की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि बसंत पंचमी के उपलक्ष्य पर हुए सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शामिल होना गर्व की बात है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में दि विजय कपिल फाउंडेशन की ओर से भी योगदान दिया गया।
दिशांत कपिल ने बताया कि दि विजय कपिल फाउंडेशन की स्थापना उन्होंने अपने दिवंगत पिता की स्मृति में की है। दि विजय कपिल फाउंडेशन के बैनर तले दिशांत कपिल हिमाचल में भी कई समाजसेवा से जुड़े कार्यक्रम चला रहे हैं। इसमें वह निर्धन बच्चियों की पढ़ाई व शादी में मदद करते हैं। साथ ही वह लाइब्रेरी में किताबें भी डोनेट करते हैं। दिशांत कपिल कांगड़ा जिला के नगरोटा सूरियां के रहने वाले हैं। वह दिल्ली, गोवा व हिमाचल में बिजनेस करते हैं। दिशांत कपिल ने बताया कि वह हिमाचल को पर्यटन में नई ऊंचाइयों पर ले जाने में अपना योगदान देना चाहते हैं। हिमाचल को पर्यटन में आगे ले जाना उनका सपना है।