धर्मशाला : एसपी शालिनी सहित सात को मिला डीजीपी डिस्क अवॉर्ड

हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग द्वारा रविवार को ऐतिहासिक गेयटी थिएटर जिला शिमला में डीजीपी डिस्क अवॉर्ड समारोह का आयोजन किया गया था, जिसमें राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस समारोह में जिला कांगड़ा की पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री सहित निरीक्षक संजीव कुमार प्रभारी पुलिस थाना कांगड़ा, एएसआई प्रवीन कुमार प्रभारी वाहन शाखा पुलिस लाइन धर्मशाला, हेड कांस्टेबल विजय कुमार 145 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना धर्मशाला, हेड कांस्टेबल नरेश कुमार 4 जिला अपराध रिकॉर्ड शाखा पुलिस अधीक्षक कार्यालय धर्मशाला, हेड कांस्टेबल अजय ठाकुर 53 सुरक्षा शाखा पुलिस अधीक्षक कार्यालय धर्मशाला व महिला आरक्षी रजनी देवी 372 पुलिस थाना गगल को उत्कृष्ट कार्यों के लिए डीजीपी डिस्क अवॉर्ड देकर सम्मानित किया गया।