धर्मशाला: खनियारा में आपदा प्रभावित परिवारों को बांटी सोलर लाइटें

हिमालय उन्नति मिशन-श्रीश्री ग्रामीण विकास कार्यक्रम ट्रस्ट, श्नाइडर इलेक्ट्रिक एवं इरा संस्था ने बाढ़ प्रभावित परिवारों के लिए राहत हेतु ग्राम पंचायत डोला खरियाना के 120 आपदा प्रभावित परिवारों को सोलर कैंपिंग लाइट वितरित कीं। इस मौके पर डोला खरियाना की प्रधान ललिता चौहान विशेष तौर पर उपस्थित रहीं। इरा निदेशक प्रदीप शर्मा ने आपदा जोखिम न्यूनीकरण विषय पर चर्चा करते हुए बताया कि मनुष्य की छोटी -छोटी गलतियों का कई बार भयंकर परिणाम भुगतना पड़ता हैं। सभी गांववासियों को मिलजुल कर गांव की प्रबंध व्यवस्था के विषय में निर्णय लेने अति आवश्यक है। गांव की साफ-सफाई पानी निकासी का विशेष ध्यान रखना चाहिए।
वितरण के समय सतीश कुमार ने आपदा प्रभावित लोगों के चयन के विषय में विस्तारपूर्वक चर्चा की और साथ ही सोलर लाइट को चार्ज करने व ऑपरेट करने की तकनीक साझा की।
निदेशक सरकारी कार्यकारी कार्यक्रम-हिमाचल प्रदेश (आर्ट ऑफ लिविंग) अभय शर्मा जी ने आपदा के समय मनुष्य की मानसिक स्थिति को योगा एवं मेडिटेशन के जरिए सुधारने की तकनीकों के बारे में चर्चा की और बताया कैसे एक साधारण मनुष्य लोम-विलोम करके, एकाग्र एवं शांत मन से ऐसी आपदा पूर्ण परिस्थितियों से उभर सकता है। साथ ही उन्होंने योग करने का अभ्यास कराया। इस मौके पर हिमालय उन्नति मिशन प्रतिनिधि पूनम जी भी उपस्थित रही। प्रधान ग्राम पंचायत ललिता चौहान ने हिमालय उन्नति मिशन, श्नाइडर इलेक्ट्रिक, आर्ट ऑफ लिविंग एवं एरा संस्था का इस संकट की समय में सहयोग करने के लिए आभार व्यक्त किया।