धर्मशाला : झूठ पर झूठ बोल रही सुक्खू सरकार : विश्व चक्षु

-विधानसभा सदन में भी पेश किए झूठे आंकड़े
हिमाचल प्रदेश में झूठ की नाव पर सवार होकर जाने कैसे कांग्रेस पार्टी सरकार बनाने में सफल हो गई। अब मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और उनकी मंत्री व विधायक झूठ पर झूठ की परतें चढ़ाते चले जा रहे हैं। प्रदेश भाजपा प्रवक्ता राकेश शर्मा व मीडिया सह प्रभारी विश्व चक्षु ने जारी किए संयुक्त बयान में कहा कि कांग्रेस सरकार ने झूठे बोलने की हद भी पार कर दी है। चुनावों के समय कांग्रेस के लोगों ने आंखें मूंदकर और बिना कुछ सोचे समझे लोगों को झूठी गारंटियां दी गईं। झूठे प्रलोभन देकर उन लोगों ने प्रदेश की सत्ता संभाल ली।
सुक्खू सरकार ने अपनी अब तक के कार्यकाल में एक भी काम नहीं किया है, जबकि दिखावा कर रहे हैं कि उन्होंने जाने क्या कर दिया है। चिंता का विषय तो यह है कि कांग्रेस के लोग विधानसभा में भी झूठ बोल रहे हैं। मानसून सत्र के दौरान विपक्ष की ओर से जो भी सवाल सदन में उठाए गए। उन सवालों की जवाब सरकार की ओर से झूठे दिए गए। मुख्यमंत्री समेत उनके मंत्रियों ने सदन में झूठे आंकड़े पेश करके प्रदेश के जनता को एक बार फिर से गुमराह करने का प्रयास किया, जोकि बिल्कुल भी तर्कसंगत नहीं है।
विश्व चक्षु ने कहा कि कांग्रेस ने अपनी गारंटियों में कहा था कि महिलाओं को प्रति माह 1500 रुपये दिए जाएंगे। प्रदेश की जनता को 300 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी। अब सरकार बने इतना समय हो चुका है, लेकिन न तो हमारी माताओं और बहनों को, न ही 1500 रुपये मिले हैं और न ही 300 यूनिट बिजली निशुल्क हुई है।