धर्मशाला: मिशन इंद्रधनुष का ध्येय, कोई बच्चा बिना टीकाकरण के न रहे : डॉ. राजेश सूद

अतिरिक्त उपायुक्त सौरव जसल की अध्यक्षता में आज डिस्ट्रिक्ट टास्क फोर्स की मीटिंग उपायुक्त कार्यालय में हुई। मीटिंग में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आगामी इंटैनसिफाइड मिशन इंद्रधनुष, यू विन पोर्टल एम आर एलेमिनेशन तथा रूटीन इम्यूनाइजेशन के बारे में चर्चा की गई। मुख्य चिकित्साधिकारी कांगड़ा डॉ. सुशील शर्मा ने बताया कि आगामी 7 अगस्त से 12 अगस्त तक मिशन इंद्रधनुष के अंतर्गत 0-5 साल तक के बच्चों को नियमित टीकाकरण में छूटे हुए बच्चों के लिए टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा, ताकि जो भी बच्चे टीकाकरण से वंचित रह गए हैं, उन्हें कवर किया जा सके। यह अभियान तीन चरणों में होगा। पहला 7 अगस्त से 12 अगस्त तक, दूसरा 11 सितंबर से 16 सितंबर तक तथा तीसरा 9 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक होगा।
जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश सूद ने बताया कि मिशन इंद्रधनुष के पीछे सरकार का यह उद्देश्य है कि कोई भी बच्चा बिना टीकाकरण के ना रहे। तथा जो छूट गए हैं उनका भी टीकाकरण सुनिश्चित हो ।जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ वंदना ने यू विन पोर्टल के बारे में जानकारी देते बताया कि यह गर्भवती माताओं तथा बच्चों के लिए रूटीन इम्यूनाइजेशन पोर्टल है जिसके अंतर्गत सभी बच्चों तथा गर्भवती माताओं का टीकाकरण रजिस्ट्रेशन करके बच्चों की अगला टीका लगने की जानकारी तथा कहीं भी टीकाकरण करवाने पर पिछला टीकाकरण का स्टेटस कही भी देखा जा सकता तथा उससे अगले टीके की जानकारी मिल सकती हैं उन से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी एक ही क्लिक पर कोई भी व्यक्ति कहीं भी देख सकता है। तथा सटिफिकेट निकाल सकता है।