धर्मशाला : टांडा में दि विजय कपिल फाउंडेशन ने की लंगर सेवा

टांडा मेडिकल कॉलेज में रविवार को समाजसेवी, भाजपा नेता व युवा उद्यमी दिशांत कपिल ने अपने सामाजिक सरोकारों के काफिले को आगे बढ़ाया। रविवार को प्रदेश के दूसरे सबसे बड़े मेडिकल कॉलेज टांडा में मरीजों व उनके तीमारदारों को लंगर सेवा दी गई। दिशांत कपिल ने बताया कि उन्होंने अपने पिता की स्मृति में दि विजय कपिल फाउंडेशन बनाई है।
इस फाउंडेशन के बैनर तले वह सामाजिक कार्य करते हैं। हाल ही में उन्होंने कांगड़ा मिनी सचिवालय में चल रही लाइब्रेरी को किताबें भेंट की थीं। इसके अलावा वह कई जरूरतमंद बेटियों की शिक्षा में भी योगदान दे चुके हैं। दिशांत कपिल मूलत: कांगड़ा जिला के नगरोटा सूरियां के रहने वाले हैं। वह दिल्ली, हिमाचल व अन्य जगहों पर बिजनेस भी करते हैं। उनकी किताब अर्बन मोंक देश दुनिया में लोकप्रिय हुई है। इस किताब को पवित्र धार्मिक ग्रंथ गीता को आधार बनाकर लिखा है।