धर्मशाला :13 जून को धर्मशाला में इन जगहों पर रहेगी बिजली गुल
( words)

13 जून को धर्मशाला में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी । विद्युत उपमंडल सिद्धपुर के सहायक अभियन्ता संतोष कुमार ने बताया कि 13 जून को खनियारा, पटोला, थात्रि, ठेड, जूल, तपोवन और रेस्ट हाउस के आस पास के क्षेत्रों में प्रातः 9ः30 बजे से शाम कार्य समाप्ति तक विद्युत आपूर्ति पूर्णतः बाधित रहेगी। उन्होंने बताया कि मौसम खराब होने या अन्य आकस्मिक आपदा की स्थिति में यह कार्य स्थगित या आंशिक रूप से किया जा सकता है। उन्होंने सर्वसाधारण जनता से बिजली विभाग को सहयोग करने की अपील भी की है।