धर्मशाला : मोदी के खिलाफ बातें करने वालों के पूर्व पीएम कर रहे प्रधानमंत्री की प्रशंसा : विश्व चक्षु

कांग्रेस और आईएनडीआईए के लोग केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर आधारहीन बातें कर रहे हैं। जी-20 सम्मेलन को लेकर भी अनाप शनाप बयानबाजी कर रहे हैं। इसका कारण यह है कि उन लोगों से विकास हजम नहीं हो रहा है। प्रदेश भाजपा के मीडिया सह प्रभारी विश्व चक्षु़ ने जारी एक बयान में कहा कि जो लोग जी-20 सम्मेलन को लेकर तरह तरह की बातें कर लोगों को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्हीं कांग्रेसी लोगों की सरकार के समय के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सार्वजनिक तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से भारत में हो रहे जी-20 शिखर सम्मेलन की प्रशंसा की है। मनमोहन सिंह पूर्व प्रधानमंत्री होने के साथ-साथ एक प्रखर अर्थशास्त्री भी रहे हैं। इसलिए उन्हें इन सम्मेलनों से भारत मजबूती की ओर अग्रसर होता दिख रहा है। इसका प्रमाण है कि मनमोहन सिंह ने जी-20 सम्मेलन को लेकर बयान दिया है कि जी-20 सम्मेलन होने से विश्व भर में भारत की शाख और अधिक मजबूत हो गई है।