धर्मशाला: मतदाता सूचियां निशुल्क निरीक्षण के लिए आठ सितंबर तक उपलब्ध

आयोग के निर्देशानुसार जिला कांगड़ा के 15 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के मतदान केंद्रों की सूचियां लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1950 की धारा 25 के प्रावधानानुसार 2 सितंबर को प्रारूप में प्रकाशित कर दी जाएंगी। प्रारूप में प्रकाशित मतदान केंद्रों की सूचियां 2 सितंबर से 8 सितंबरतक कार्यालय समय के दौरान जिला निर्वाचन कार्यालय, कांगड़ा स्थित धर्मशाला, जिला के समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों एवं उप मंडल अधिकारी (नागरिक) व समस्त तहसीलों व उप-तहसीलों के कार्यालयों में जनसाधारण के नि:शुल्क निरीक्षण के लिए उपलब्ध रहेंगी। इसके अतिरिक्त उपरोक्त मतदान केंद्रों की सूचियां मुख्य निर्वाचन अधिकारी, हिमाचल प्रदेश, शिमला की विभागीय वेबसाइट पर भी देखी जा सकती हैं। उपायुक्त ने जिला कांगड़ा के समस्त नागरिकों से आग्रह करते हुए कहा मतदान केन्द्रों के युक्तिकरण के संबंध में अपनी कोई आपत्ति/ सुझाव प्रस्तुत करना चाहते हैं, तो वे अपना अभ्यावेदन उपरोक्त समस्त स्थानों में 8 सितंबरतक प्रस्तुत कर सकते हैं।