धर्मशाला: रक्कड़ कॉलेज में मनाया विश्व हृदय दिवस

मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा डॉ. सुशील शर्मा के सौजन्य से जिला स्तरीय विश्व हृदय दिवस गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज रक्कड़ में मनाया गया। इस दिन को मनाने का उद्देश्य हृदय संबंधी होने वाली बीमारियों से कैसे बचा जा सकता है, इसके लिए जागरूक करना था। जानकारी देते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अनुराधा ने बताया कि आजकल हृदय संबंधी बीमारियां बहुत तेजी से फैल रही हैं और जिसके लिए हमारी जीवन शैली काफी हद तक जिम्मेवार है। व्यवस्थित दिनचर्या, नियमित व्यायाम तथा उचित खानपान अपनाकर हम हृदय संबंधी रोगों को काफी हद तक रोक सकते हैं ।आगे जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि सांस फूलना, सीने में दर्द होना ,सीने में भारीपन आदि हृदय रोगों के लक्षण है अत: हमारा ऐसे किसी भी तरह के लक्षणों के प्रति इजागरूक होना बहुत जरूरी है।
उन्होंने बच्चों को धूम्रपान तथा नशीले पदार्थों के सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी और कहां कि यह भी हृदय रोग का एक बहुत बड़ा कारण है, इसलिए उन्होंने बच्चों से आग्रह किया कि वह स्वयं को नशे के सेवन से बचाएं क्योंकि नशे की लत शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए बहुत ही हानिकारक है जिसके कारण व्यक्ति का पूरा जीवन बर्बाद हो जाता है। अत: हमेशा व्यवस्थित जीवन शैली अपनाते हुए हृदय रोगों तथा दूसरी बीमारियों से स्वयं को बचाएं तथा अगर कोई इन रोगों की गिरफ्त में आ चुका है तो उनकी मदद करें। इस मौके पर पोस्टर कंपटीशन का भी आयोजन किया गया तथा सभी प्रतिभागियों को इनाम दिए गए । जन शिक्षा एवं सूचना अधिकारी श्रीमती जगदंबा मेहता द्वारा बच्चों से आह्वान किया गया कि वह व्यवस्थित जीवन शैली अपनाते हुए अपने आप को नशे से दूर रखें, ताकि सभी बच्चे स्वस्थ रहें तथा अपनी जिंदगी में एक उच्च मुकाम हासिल करें।
इस मौके पर स्वास्थ्य शिक्षिका अंजलि ने भी बच्चों को सरकार द्वारा बच्चों के लिए चलाई गई कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान कालेज के प्रधानाचार्य तथा सभी प्रवक्ता भी उपस्थित रहे।