धर्मशाला: जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में लौरिएट स्कूल तीसरे स्थान पर, एक छात्र राज्य स्तर के लिए चयनित
( words)
राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (बॉयज) धर्मशाला में 11 अक्तूबर से 13 अक्तूबर तक जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस आयोजन की जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में 35 टीमों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता के अंडर-19 बॉयज में लौरिएट ग्लोबल स्कूल कथोग ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के होनहार छात्र अभय धीमान का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया। इस अवसर पर प्रबंध निदेशक डॉ. रणसिंह, कैंपस डायरेक्टर डा. एम. आशाबत, प्रधानाचार्य अंकिता शर्मा ने सभी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
