धर्मशाला: भाट्टी में हिमुडा कॉलोनी भूमि पूजन में पहुंचे मंत्री धर्माणी
ज्वालामुखी के भाट्टी में हिमुडा कॉलोनी का भूमि पूजन किया गया। पूजन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि नगर एवं ग्राम नियोजन मंत्री राजेश धर्माणी मौजूद रहे। राजेश धर्माणी ने कहा कि सतत विकास के लक्ष्य के साथ-साथ हिमाचल में सुनियोजित शहरीकरण को बढ़ावा दिया जा रहा है। राजेश धर्माणी ने कहा कि भाट्टी में हिमुडा कॉलोनी में आधुनिक सुविधाओं से लैस 130 प्लॉट तैयार किए गए हैं।
राजेश धर्माणी ने कहा कि हिमाचल में हिमुडा लोगों को किफायती और बेहतर आवासीय सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए प्राथमिकता से कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में हरित पहल को ध्यान में रखते हुए परियोजनाओं का समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि परियोजनाओं से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए ऑनलाइन प्रणाली विकसित की जाएगी और प्रदेश में युवाओं की नवीन पहलों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रोत्साहन राशि प्रदान करने पर भी विचार किया जाएगा। इससे प्रदेश में स्टार्ट-अप इको सिस्टम का भी विकास होगा।
इस अवसर पर ज्वालामुखी के विधायक संजय रतन तथा देहरा की विधायक कमलेश ठाकुर भी विशेष रूप से उपस्थित रहीं। हिमुडा के चेयरमैन यशवंत चजटा ने भी कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम में SDM ज्वालामुखी संजीव कुमार, हिमुडा के BOD सदस्य राजेश बनियाल, CEO-cum-सचिव हिमुडा सुरेंद्र विशिष्ट, SE धर्मशाला एन. के. नेगी, अधिशासी अभियंता धर्मशाला हिमुडा ललित ठाकुर, प्रधान रीता सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
