धर्मशाला: राहुल गांधी वोट चोरी के सरगना, कांग्रेस का फर्जीवाड़ा उजागर: विश्व चक्षु

हिमाचल प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मीडिया सह-प्रभारी एडवोकेट विश्व चक्षु ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर विस्फोटक हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस का “वोट चोर अभियान” असल में अपने पापों पर पर्दा डालने का पाखंडी नाटक है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और उनकी कांग्रेस पार्टी ही वोट चोरी के असली सरगना हैं।
विश्व चक्षु ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पहले नादौन में विधानसभा चुनाव में वोट डालते हैं और फिर शिमला नगर निगम में अपने पार्षद को वोट देते हैं। उन्होंने तंज कसा “जो खुद दो जगह वोट डालता है, वो दूसरों को ‘वोट चोर’ कहने का नैतिक अधिकार खो चुका है। कांग्रेस का दोहरा चरित्र अब खुलकर सामने आ गया है।”
विश्व चक्षु ने बताया कि कांग्रेस मीडिया प्रमुख पवन खेड़ा के नाम पर दो-दो वोटर कार्ड मिले हैं। उन्होंने कहा, “यह कोई संयोग नहीं, बल्कि कांग्रेस के भीतर चल रहे फर्जी वोट रैकेट का सबूत है। सवाल उठता है क्या राहुल गांधी इस फर्जीवाड़े पर कार्रवाई करेंगे या अपने चहेते नेताओं को बचाते रहेंगे?” उन्होंने राहुल गांधी पर तीखा वार करते हुए कहा कि “देश के गरीबों और वंचितों को चोर कहकर राहुल गांधी ने उनका अपमान किया है। असली चोरी तो कांग्रेस के नेताओं ने की है जनता के वोट, जनता के भरोसे और देश की लोकतांत्रिक भावना की।”
विश्व चक्षु ने कहा कि कांग्रेस इसलिए SIR (Secure Identification Register) का विरोध कर रही है क्योंकि उन्हें अपने नकली वोटर खोने का डर सता रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की राजनीति ही फर्जी वोटों पर टिकी है, और SIR के लागू होते ही उनका वोट बैंक ध्वस्त हो जाएगा। चुनाव आयोग ने राहुल गांधी के झूठ की पोल खोली उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने साफ-साफ बताया है कि कोई भी वोट ऑनलाइन हटाया नहीं जा सकता, हर वोटर का रिकॉर्ड सुरक्षित रहता है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जनता के बीच झूठ बोलकर देश को गुमराह कर रहे हैं।
विश्व चक्षु ने कहा कि कांग्रेस के भीतर वोट चोरी का जो “एटम बम” फूटा है, वह राहुल गांधी की जानकारी और इजाजत के बिना संभव ही नहीं था। उन्होंने कहा, “राहुल गांधी देश से माफी मांगें। असली वोट चोर वही हैं जो लोकतंत्र की आड़ में फरेब का खेल खेल रहे हैं।