ऊना : हरोली से धर्मेंद्र राणा ने हाईकमान में नाम पंहुचा बनाई धाक
राणा बोले, पार्टी का निर्णय सर्वोपरि पार्टी प्रत्याशी के लिए दिन-रात करूंगा काम
ममता भनोट। ऊना
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों में एक और जहां बगावत के सुर सुनाई दे रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर हरोली विधानसभा क्षेत्र से पार्टी हाईकमान व संसदीय बोर्ड में अपना नाम आगे पहुंचाने वाले भाजपा के युवा नेता किसान नेता धर्मेंद्र राणा ने कहा कि वे पार्टी के कर्मठ सिपाही हैं। पार्टी हाईकमान का निर्णय सर्वोपरि है, पार्टी हाईकमान ने उनका पक्ष सुना और उनके पक्ष को ध्यान में रखते हुए उनके नाम पर मंथन किया। यह उनके लिए बड़ी बात है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विचारों का एक राजनीतिक संगठन है, जिसके लिए सेवा पहले हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी ने टिकट के लिए उनके नाम को सर्वोपरि रखा यह उनके लिए गौरव का विषय है। उन्होंने कहा कि हमने हरोली विधानसभा क्षेत्र के आमजन में रहकर के काम किया है।
उन्होंने कहा कि पार्टी ने प्रोफेसर रामकुमार को उम्मीदवार बनाया है, हम उसका स्वागत करते हैं और पार्टी के निर्णय के साथ चलते हुए दिन रात मेहनत कर पार्टी की विजय के लिए काम करेंगे। उन्होंने कहा कि हरोली भाजपा के संगठन को और भाजपा प्रत्याशी राम कुमार को मिलकर इस बात का पूरा विश्वास दिला दिया गया है कि पार्टी के निर्णय के साथ चलेंगे। उनके लिए काम करेंगे और जहां भी पार्टी जिम्मेदारी लगाएगी, उसको उसका पूरा निर्वहन करुंगा। उन्होंने कहा कि हमें हरोली में कमल खिलाना है, इसके लिए हर स्तर पर मेहनत की जाएगी।
उन्होंने कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस प्रकार से डबल इंजन की सरकार ने हिमाचल को दे रहे हैं, यह हमारे लिए गर्व का विषय है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के हितों की लड़ाई को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर लड़ रहे हैं ,जिसके चलते हिमाचल में हजारों करोड़ों की योजनाएं मिली है।उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर प्रदेश को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं ,हम रिवाज बदलने के लिए एकजुटता के साथ काम करेंगे।
