नादौन : धोलासिद्ध वैल बिइंग युथ क्लब ने किया कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन
फर्स्ट वर्डिक्ट। नादौन
नादौन विधानसभा के अंतर्गत आने वाले भाहू क्षेत्र के धोलासिद्ध वैल बिइंग युथ क्लब ने आज कबड्डी खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और इस कबड्डी खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्यातिथि आम आदमी पार्टी के ओबीसी विंग के राज्य संगठन मंत्री शैंकी ठुकराल द्वारा किया गया। शैंकी ठुकराल ने बताया की आज के समय में युवा नशे से तलब हो कर नशे की और तेजी से बड़ रहा है, उसे रोकना मुश्किल है और इसको रोकने का एक ही मूल मंत्र है खेल। जितना युवा या बच्चों को खेल की और प्रोत्साहन मिलेगा उतना ही देश और प्रदेश का युवा नशे से दूर रहेगा। उन्हाेंने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं देश और प्रदेश में होना अति आवश्यक है। जिससे युवा नशे से दूर रहेगा। शैंकी ठुकराल, मूलख राज चौधरी, रिशव कंडवाल, मिट्टू और अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे। मनीष कुमार, दिनेश कुमार, सुमित कुमार व सोनू कुमार अध्यक्ष दौलासिद्ध वैल बिइंग युथ क्लब आदि उपस्थित रहे।
