सुजानपुर : धूमल साहब आपके निर्देशों पर हर घर को मिली सड़क
धूमल साहब आप के निर्देश पर गांव के हर घर को सड़क सुविधा उपलब्ध हुई है। अब आप निर्देश दें तो गांव में बस सुविधा भी उपलब्ध होगी। इस कार्य को जल्द करवाएं आपकी मेहरबानी होगी। यह गुहार सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव चमयोला के ग्रामीणों ने पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल से उनके निवास स्थान समीरपुर में पहुंचकर लगाई है। ग्रामीणों में कुलदीप सिंह सुनील कुमार बीना देवी प्यार चंद कमल कुमार वीरता देवी अनीता देवी आदि लोगों ने कहां की धूमल साहब आप के निर्देश पर गांव को सड़क सुविधा 26 अप्रैल 2022 को उपलब्ध हुई थी। आप के निर्देश पर सड़क सुविधा के बाद यहां पर बस चलाई जाए इसके लिए निगम प्रबंधन टीम को मौके पर भेजकर सफल ट्रायल भी करवाया गया था। ऐसे में ग्रामीण आपसे आग्रह करते हैं कि जो भी बस कश्मीरी महादेव से चोरी बाया खयुन्द को निकलती है, यह तमाम बस सुविधाएं अब चमयोला गांव से होकर गुजरे तो गांव के करीब एक हजार और लोगों को बस सुविधा का लाभ मिलेगा। 3 से 4 किलोमीटर के अंतर्गत गांव को बस सुविधा से जोड़ा जाए इसके लिए आप के निर्देश पर रोड बना है सफल बस का ट्रायल हुआ है ऐसे में अब बस लग जाए तो गांव के लोगों को पैदल आवाजाही से आजादी मिलेगी। घर द्वार पर बस सुविधा उपलब्ध होगी।
