दाड़लाघाट : पूरे शिक्षा खंड में धुंंदन स्कूल काे मिला सर्वश्रेष्ठ एसएमसी अवार्ड

मनाेज शर्मा। दाड़लाघाट
राजकीय उच्च पाठशाला सारमा शिक्षा खंड धुंदन कि एसएमसी को विद्यालय के सर्वांगीण विकास में दिए गए अविस्मरणीय एवं महत्वपूर्ण सहयोग के लिए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान सोलन ने एक कार्यक्रम में सम्मानित किया है। इस जिला स्तरीय उत्कृष्ट एसएमसी सम्मान एवं सहयोग के लिए आभार समारोह के मुख्यातिथि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा आयुष विभाग हिमाचल प्रदेश के मंत्री डॉ. राजीव सैजल थे। राजकीय उच्च पाठशाला सारमा के हेड मास्टर डॉ रमेश चंद शर्मा ने बताया कि स्कूल प्रबंधन समिति ने पाठशाला की बेहतरी और बच्चों के विकास के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। इस कारण स्कूल पूरे धुंंदन शिक्षा खंड में सर्वश्रेष्ठ एसएमसी अवार्ड अपने नाम किया है। इसके लिए स्कूल मुख्याध्यापक ने स्कूल प्रबंधन समिति की प्रधान सरोज मोदगिल एवं अन्य सदस्यों और स्कूल स्टाफ को बधाई दी है।