पूर्व सैनिक के दिव्यांग बेटे को सेना से लगी 16 हजार मासिक पेंशन

उपमंडल ज्वालामुखी की तहसील खुंडियां के गांव घरलाहड निवासी 52 वर्षीय होशियार सिंह जो कि जन्म से ही दिव्यांग हैं, इन्हें सेना से पेंशन लगने से इलाके में खुशी की लहर है। पूर्व सैनिक लीग खुंडियां के अध्यक्ष रिटायर्ड कर्नल एम एस राणा ने बताया कि होशियार सिंह स्वर्गीय सिपाही बिशंभर सिंह का बेटा है। इनके पिता की जून 1991 में मृत्यु हो गई थी और माता रोशनी देवी की जून 2014 में, होशियार सिंह का नाम आर्मी रिकॉर्ड में दर्ज नहीं था। 2016 में इनका नाम आर्मी रिकॉर्ड में दर्ज करवाने का काम इलाके के रिटायर्ड मेजर ईश्वर सिंह ने शुरू किया। रिकॉर्ड ने परिवार का ब्योरा कोर्ट के माध्यम से मांगा जिसकी पैरवी और खर्च मेजर ईश्वर सिंह ने पूरा किया। नाम दर्ज करवाने में लगभग पांच साल लग गए। आगे की कार्यवाही पूर्व सैनिक लीग खुंडियां की टीम ने शुरू की। प्रत्येक शर्त को तसल्ली से पूरा किया और मार्च 2023 में पेंशन के कागजात तैयार कर रिकॉर्ड में भेजे गए। लगभग सात साल की मेहनत के बाद अब सेना से होशियार सिंह को 16 हजार की मासिक पेंशन लगी है। कर्नल राणा ने बताया कि इस तरह के केस में सेना उन्हीं पूर्व सैनिकों के दिव्यांग बच्चों को पेंशन देती है जिन की अपंगता 40% से ज्यादा हो और वह अन्य शर्तों के अतिरिक्त अपनी जीविका खुद न कमा सकें। इस मुकाम के लिए होशियार सिंह के परिवार जनों ने सेना और पूर्व सैनिक लीग खुंडियां तथा मेजर ईश्वर सिंह का धन्यवाद किया है।