शिमला : संगठन द्वारा करवाए गए कार्यों की की गई चर्चा

फर्स्ट वर्डिक्ट। शिमला
अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ संगठनात्मक जिला रोहड़ू के जुब्बल कोटखाई खंड में प्रांत महामंत्री डॉ मामराज पुंडीर के साथ रोहड़ू जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारी राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोटखाई (छात्र) और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कन्या कोटखाई, केंद्र प्राथमिक पाठशाला सदस्यता अभियान के दौरान संगठन का परिचय देते हुए संगठन द्वारा करवाए गए कार्यों की चर्चा की। चर्चा के दौरान पहली अगस्त को अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ हिमाचल इकाई द्वारा मनाए जाने वाले अमृत महोत्सव पर भी चर्चा की। इस अवसर पर प्रदेश के 10000 से विद्यालयों में मनाए जाने वाले अमृत महोत्सव और अमृत महोत्सव के दौरान होने वाले कार्यक्रम पर भी चर्चा की। इस सदस्यता अभियान में रोहड़ू जिला अध्यक्ष ब्यास मांटा, महामंत्री कपिल प्रेमी, कोषाध्यक्ष विद्या पाल व कार्यकारिणी सदस्य प्रताप जी मौजूद रहे।