सुजानपुर : कल्याण बोर्ड के माध्यम से 100 लोगों को सामान का वितरण

अनूप। सुजानपुर
पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने प्रदेश कल्याण बोर्ड के अंतर्गत पंजीकृत करीब 100 लोगों को बोर्ड के माध्यम से मिलने वाले आवश्यक सामान का वितरण किया। उन्होंने पात्र परिवारों को निःशुल्क गैस कनेक्शन, बाइसिकल, सोलर लाइट व वाशिंग मशीन इत्यादि उपलब्ध करवाए और उन्हें पात्र परिवारों के हवाले किया। उन्होंने कहा कि कामगार कल्याण बोर्ड समाज के निर्धन मजदूर दिहाड़ीदार वर्ग के लिए वरदान साबित हुआ है। इस बोर्ड के माध्यम से जरूरतमंद लोगों को सामान घर द्वार पर उपलब्ध करवाया गया है, ताकि समाज का हर वर्ग हर आवश्यक वस्तु का लाभ ले सके। उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार ऐसा हुआ है कि इस बोर्ड के माध्यम से समाज के उस वर्ग तक तमाम आवश्यक वस्तुएं पहुंची हैं, जिनके वह हकदार हैं।