जिला कांग्रेस की बैठक 27 अगस्त को होगी : संदीप सांख्यान
( words)

जिला कांग्रेस की नव नियुक्त कार्यकारिणी की प्रथम बैठक जिला कांग्रेस के कार्यलय इंदिरा भवन कांग्रेस कार्यालय रौड़ा सेक्टर में दिनांक 27 अगस्त, 2020 वीरवार को रखी गई है। इस बैठक की अध्यक्षता जिला कांग्रेस की अध्यक्षा अंजना धीमान करेगीं। यह जानकारी जिला कांग्रेस महासचिव संदीप सांख्यान ने दी। सभी से अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने का अनुमोदन भी किया जाता है। जिला कांग्रेस महासचिव संदीप सांख्यान ने कहा चूंकि यह जिला कांग्रेस की नई कार्यकारिणी की बैठक है। बैठक प्रातः 11 बजे शुरू होगी और पार्टी के वैचारिक व इंट्रोडक्टरी एजेंडे पर मंथन किया जाएगा। बैठक में कोविड 19 के चलते सभी के लिए मास्क पहनना व सोशल डिस्टेंसिनग के नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा।